इन दिनों कपड़े, एफएमसीजी कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए मार्केटिंग का ट्रेंड बदल दिया है। कंपनियां अब तक एक के साथ एक फ्री ऑफर और उपहार दे रहीं थीं। अब कोई कंपनी सूटकेस की खरीदी पर फ्लाइट का टिकट पाने का मौका दे रही है तो कोई कंपनी बाहर घूमने का अवसर दे रही है। ईयर एंड और विंटर सीजन को भुनाने के लिए एक सूटकेस कंपनी उपभोक्ताओं को फ्लाइट का टिकट जीतने का मौका दे रही है। निश्चित राशि की खरीदारी पर यह तोहफा दिया जाएगा। कुछ कंपनियां सीधे फ्लैट डिस्काउंट दे रही हैं। एफएमसीजी कंपनियां अपने रिटेलर्स को लुभाने के लिए उन्हें बिक्री के अनुसार बाहर घूमने का मौका दे रही हैं। कुछ अन्य कंपनियां भी ग्राहकों के लिए नई रणनीति बना रही हैं। ट्रैवल्स कंपनियां भी यात्रियों के लिए सस्ते हवाई पैकेज शुरू करने की तैयारी में हैं। कुछ कंपनियां अगले हफ्ते से यह ऑफर शुरू कर सकती हैं।
ऑफर के लिए भी खरीदो पास-
इन दिनों एक रिटेल कपड़ा कंपनी ने ऑफर शुरू किया है, जिसमें उपभोक्ताओं को ऑफर के लिए भी कंपनी से पास खरीदना होगा। पास खरीदने के बाद ही वे ऑफर में शामिल हो सकते हैं। रिटेल कपड़ा कंपनी द्वारा चलाए जाने वाले इस ऑफर के तहत 5000 रुपये की खरीदारी पर उपभोक्ताओं को 2000 रुपये कैश बैक मिलेगा और बाकी की राशि गिफ्ट और कूपन के रूप में मिलेगी।