अरपा के पुराने पुल के पास निर्माणाधीन पुल में सेट्रिंग प्लेट चोरी करने पहुंचे युवकों ने दबंगई दिखाते हुए मजदूर व चौकीदार पर हमला कर दिया। दरअसल, चोरी करते पकड़े जाने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट करते हुए पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में चौकीदार के साथ ही आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। सरकंडा पुलिस के अनुसार कोरबा के कुसमुंडा मनगवां निवासी गोपालचंद्र जायसवाल पिता चंद्रभान प्रसाद अरपा नदी में पुल बनाने वाली ठेका कंपनी में साइट इंचार्ज है।
उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात काम खत्म करने के बाद मजदूर पुल के पास ही बने अस्थाई कमरों में चले गए, जहां भोजन करने के बाद कमरों में सो गए। इस दौरान चौकीदार प्यारेलाल कुर्रे रात में ड्यूटी कर रहा था। देर रात वहां पर जबड़ापारा निवासी अविनाश अपने साथियों के साथ पहुंचा। इस बीच युवक निर्माणाधीन पुल से सेंट्रिंग प्लेट वगैरह निकाल रहे थे। आवाज सुनकर चौकीदार प्यारेलाल चिल्लाने लगा। इस दौरान उसने मजदूरों को भी जगाया। लेकिन, अविनाश व उसके साथी वहां से भागने के बजाए उल्टा गाली-गलौज करने लगे। फिर उन्होंने चौकीदार व मजदूरों पर पथराव शुरू कर दिया।
डर से मजदूर इधर-उधर छिप गए। इस बीच हमलावर युवक उनके पास पहुंच गए और रॉड व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसमें मजदूर लक्ष्मण पोर्ते, वीरेंद्र कुमार, शिव कुमार व चौकीदार प्यारेलाल कुर्रे घायल हो गए। इसकी सूचना थाने में दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावर युवक भाग निकले थे। घायलों का इलाज कराने के बाद साइट इंचार्ज ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 336, 506, 427, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।