बिलासपुर. शहर में एक बार फिर दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है। इस बार नकाबपोश बाइक सवारों ने महिला प्रधान पाठक को निशाना बनाया और नकदी 30 हजार व मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना सकरी क्षेत्र की है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सकरी क्षेत्र के उसलापुर से लगे नेचर सिटी निवासी बंदना गुलकरी शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर में हेडमास्टर हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे वह रकम निकालने के लिए चकरभाठा स्थित भारतीय स्टेट बैंक गईं थीं। उन्होंने बैंक से 25 हजार रुपये निकालकर अपने बैग में रख लिया। फिर बैंक से बाहर निकलकर आटो में बैठकर जरहाभाठा स्थित मंदिर चौक पहुंची।
यहां से वह ऑटो बदलकर दोपहर करीब 1.40 बजे उसलापुर से निकलकर नेचर सिटी के मेन गेट के पास पहुंची और ऑटो से उतरकर पैदल अपने घर जाने लगी। अभी वह मकान नंबर ए 17 व ए 20 के करीब पहुंची थी। इसी बीच बाइक सवार नकाबपोश दो युवक आए। बाइक चलाने वाले युवक ने उनके सामने ही गाड़ी अड़ा दी। उनकी गतिविधियों को देखकर महिला घबरा गई। इतने में युवक उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए कंधे में रखे बैग को छीनने की कोशिश करने लगे। खींचातानी में बैग की पट्टी टूट गई। बैग हाथ में आते ही बाइकर्स लुटेरे चंपत हो गए। बैग में 30 हजार रुपये, मोबाइल, आधार कार्ड, फोटो , पांच रसीद टिकट, पास बुक, डायरी वगैरह रखे थे। इस बीच उन्होंने इस घटना की सूचना आसपास के लोगों के साथ ही सकरी पुलिस को दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने लूट का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस लुटेरों की पतासाजी में जुट गई है।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी सकते में आ गई। सकरी थाने की टीम के साथ ही पुलिस अफसर साइबर सेल की टीम के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे। महिला हेडमास्टर के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस बीच फुटेज में बाइक सवार दो नकाबपोश युवक नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा ढंका हुआ है। इसके चलते पुलिस उनकी पहचान नहीं कर पाई है। फिर भी उम्मीद की जा रही है कि फुटेज व तकनीकी जांच के आधार पर आसानी से आरोपितों की पहचान कर धरपकड़ की जा सकती है।