Home स्वास्थ्य एक बार फिर डेंगू का संदिग्ध मरीज मिला…

एक बार फिर डेंगू का संदिग्ध मरीज मिला…

252
0

दो सप्ताह बाद एक बार फिर डेंगू का संदिग्ध मरीज मिला है। उसका उपचार अपोलो हॉस्पिटल में किया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसमें डेंगू के तमाम लक्षण मिले हैं। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही पीड़ित होने की पुष्टि हो पाएगी।अगस्त व सितंबर में जिले में डेंगू का प्रकोप देखने को मिला था। दो दर्जन से ज्यादा मरीज के साथ 100 से ज्यादा संदिग्धों का अस्पताल में इलाज किया गया। अक्टूबर में बीमारी का प्रकोप काफी थम गया।

वहीं माह के अंतिम दिन 31 अक्टूबर को सीपत के ग्राम ढेका निवासी युवक को गंभीर हालत में अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जांच के दौरान उसमें डेंगू के लक्षण मिले हैं। इसके बाद ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं एक सैंपल एलाइजा के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।अभी तक डेंगू के सबसे ज्यादा मामले कॉलरी क्षेत्र से आए हैं। इसमें दीपका, गेवरा, कोरबा मुख्य है। वहीं जिले में सीपत, मस्तूरी, पेंड्रा, मरवाही व कोटा में कुछ मरीजों का पता चला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरों व लार्वा नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here