जिला कोरिया. बैकुण्ठपुर मुख्यालय में आग लगने के कारण लोगों में तरह-तरह की बात उठाई जा रही हैं। दुकान का शटर एवं दुकान के फर्नीचर जो लकड़ी के बने हुए थे, वे सभी जलकर राख हो गए। यह घटना दिपावली के रात की है।
दुकान के मालिक के परिवार से जानकारी प्राप्त हुई है कि 30-35 लाख का सामान जलकर राख हो गया। अब देखना यह है कि दुकान मालिक एवं इंश्योरेंस कंपनी में इसका कितना बजट आंका जा सकता है। इंश्योरेंस कंपनी का सर्वेयर अपने कमिशन के आधार पर ही अपनी कंपनी को रिपोर्ट देता है।