Home Uncategorized विधायिका का बैनर जलाया गया…

विधायिका का बैनर जलाया गया…

508
0

जिला कोरिया. बैकुण्ठपुर में ऐसा कभी देखने व सुनने को नहीं मिलता था कि किसी भी राजनितिक पार्टी का बैनर जलाया जाए। बैकुण्ठपुर के मुक्तिधाम के समीप छठ पूजा का बैनर लगाया गया था। जानकार सूत्रों के मुताबिक उसको जलाने में चंदा-प्रसाद के कारण कांग्रेस में गुटवाजियां खुलकर आ रही हैं। जो व्यक्ति पहले कुछ नहीं था, वो आज करोड़ों का आसामी बन गया है। क्योंकि खुलेआम गुंडागर्दी एवं पैसा वसूलने में भी चंदा-प्रसाद आगे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायिका रायपुर के एक प्रोग्राम में थीं।

एक छात्र ने अंबिका सिंह देव का चरण स्पर्श किया और कोरिया जिले के एक ही व्यक्ति का नाम उल्लेखित किया गया जो कोरिया जिले का निवासी नहीं है उस व्यक्ति ने यह शब्द कहा कि दीदी आपकी छवि एक ही व्यक्ति के कारण बिगड़ रही है पर श्रीमति विधायिका ने एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया और उनपर कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। सप्लायर द्वारा माल सप्लाई नहीं होता उससे पहले ही अधिकारियों के निवास पर बिल पहुंच जाते हैं। यह धमकी दी जाती है कि तुमको कोरिया जिले में रहना है या बस्तर जाने की तैयारी करनी है। कांग्रेसियों में विवाद की स्थिति उत्पंन हो चुकी है।

‘‘अपनो ने जलाया गैर में कहां दम था, हमारी कश्ती भी वहां डूबी जहां पानी कम था’’। इससे यह प्रतीत होता है कि कांग्रेस के छठ पूजा के बैनर को जलाने वाला कोई दूसरा व्यक्ति नहीं हो सकता बैनर जलने के उपरांत श्रीमति अंबिका सिंह देव के चापलूसों के द्वारा दूसरा बैनर लगाया गया। बैनर जलने के कारण कांग्रेस को अशुभ संकेत मिल रहे हंै। दिवाली पर 15-20 लाख रूपये वसूले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here