नरसिंहपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिले में 2 अक्टूबर तक स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर परिषद सालीचौका में विद्यार्थियों, अधिकारी- कर्मचारियों और आम नागरिकों ने शासकीय कन्या शाला स्कूल से साईकिल रैली निकाली। इस रैली को नगर परिषद अध्यक्ष श्री राकेश सलावट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
“स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” की थीम पर आयोजित की गई यह रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। साथ ही नगर को स्वच्छ रखने हेतु जनता से सहयोग की अपील भी की गई।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री राकेश सिलावट, सीएमओ श्री भवानी प्रसाद शर्मा, समाजसेवी श्री सोनू सुरेंद्र राय, ब्रांड एंबेसडर श्री योगेंद्र सिंह सिलावट, स्वच्छता प्रभारी श्री तेजपाल पटेल, निकाय के कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी और अन्य नागरिक मौजूद थे।
संभाग स्तरीय विज्ञान नायिका में ज़िले की छात्र- छात्राओं ने किया प्रतिनिधित्व
नरसिंहपुर : पीएसएम कॉलेज जबलपुर में आयोजित की गई संभाग स्तरीय विज्ञान नाटिका में नरसिंहपुर जिले का प्रतिनिधित्व शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के छात्र- छात्राओं द्वारा किया गया। मानव जाति के लाभ के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर छात्र- छात्राओं ने कृत्रिम तरीके से विकसित बौद्धिक क्षमता- एआई का समाज पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस पर जिले के छात्र- छात्राओं की प्रस्तुति पर संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार ब्यौहार, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय श्री जीएस पटैल सहित स्टाफ ने नाटक दल के सभी सहभागी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्टेडियम ग्राउंड में चलाया गया स्वच्छता अभियान
नरसिंहपुर : “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” की थीम पर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन “स्वच्छता ही सेवा 2024” के तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में संभागीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के पूर्व स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री कंजर, व्हालीबाल जोनल सेक्रेट्री श्री मनीष कटारे, श्री देवेश वैद्य, श्री आशीष नामदेव, श्री धनीराम मेहरा, श्री पंकज नेमा सहित आयोजन समिति के सदस्यों व खिलाड़ियों ने खेल मैदान की साफ- सफाई की। उन्होंने अपने विद्यालय और घर के आस- पास के क्षेत्रों को साफ- सुथरा रखने और स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने का संदेश दिया।
राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ आयोजन
नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में ऑगनबाड़ी केंद्र डेढ़वारा में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन गुरूवार को किया गया।
कार्यक्रम में पोषण जागरूकता के संबंध में पोषण व पोषण मटका प्रदर्शनी, कठपुतली शो और पोषण परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्तिक रजक, तनिष्का तिवारी, अंतरा सराठे, सूर्यान्श ठाकुर आदि बच्चों का जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मोहिनी जाधव, परियोजना अधिकारी पुष्पा मदकोरिया, जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक, पर्यवेक्षक, वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर, आँगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका, ग्राम की महिलायें और किशोर बालिकायें मौजूद थी।
जिले में अब तक 1115.8 मिमी वर्षा दर्ज
नरसिंहपुर : नरसिंहपुर जिले में एक जून से 19 सितम्बर तक की अवधि में औसत रूप से कुल 1115.8 मिमी अर्थात 43.93 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 19 सितम्बर की सुबह तक बीते 24 घंटे में तहसील नरसिंहपुर में 2 मिमी, गाडरवारा में 2 मिमी और तेंदूखेड़ा में एक मिमी वर्षा आंकी गई है।
अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 सितम्बर तक तहसील नरसिंहपुर में 1114 मिमी, गाडरवारा में 1208 मिमी, गोटेगांव में 1208 मिमी, करेली में 948 और तेन्दूखेड़ा में 1101 मिमी वर्षा आंकी गई है।
इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 1283.80 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 1438 मिमी, गाडरवारा में 1298 मिमी, गोटेगांव में 1100 मिमी, करेली में 1404 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 1179 मिमी वर्षा हुई थी।
ज़िले में ट्रांसफार्मर में हुई वृद्धि
नरसिंहपुर : जिले में वर्ष 2018 के मुकाबले वर्ष 2024 तक 33/ 11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, पॉवर ट्रांसफार्मर एवं वितरण ट्रांसफार्मर में बढ़ोत्तरी हुई है। इसी वर्ष में 33 केव्ही एवं 11 केव्ही लाइनों में भी दोगुनी से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है।
अधीक्षण अभियंता मप्र पूक्षेविविकंलि नरसिंहपुर ने बताया कि वितरण ट्रांसफार्मर में वर्ष 2018 में 18952 नं. और वर्ष 2024 में 34498 नं. कुल 15546 नं. की वृद्धि हुई है। इसी तरह पॉवर ट्रांसफार्मर में वर्ष 2018 में 185 नं. और वर्ष 2024 में 204 नं. कुल 19 नं. की वृद्धि और 33/ 11 केव्ही उपकेन्द्र में वर्ष 2018 में 85 नं. और वर्ष 2024 में 104 नं. कुल 19 नं. की वृद्धि हुई है। इससे यह सपष्ट है कि विगत 5 वर्षों में लगभग 39 हजार 780 उपभोक्ता एवं 2 लाख 17 हजार 497 (किलोवॉट) लोड की वृद्धि हुई है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष की अवधि में माह मई- 2024 में मूंग का रकबा अधिक होने के कारण विद्युत की मांग में 80 प्रतिशत की उक्त वृद्धि मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र में हुई है।
उक्त परिप्रेक्ष्य में कृषि क्षेत्र में पंपों की संख्या एवं उनके भार में वृद्धि न होने के कारण विभाग को काफी नुकसान हो रहा है। विभाग स्तर पर पिछले एक वर्ष से कृषक उपभोक्ताओं के पंपों का भार उपभोक्ताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने चैक किया गया था, जिसका सम्पूर्ण डाटा डिजीटल एप के माध्यम से संरक्षित किया गया है। उपभोक्ताओं को भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो इस कारण से उन्हें उनके मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजें जा रहे हैं। इस संबंध में यदि कोई आपत्ति हो, तो संबंधित वितरण केन्द्र या 1912 पर कॉल सेंटर पर 15 दिवस के भीतर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, ताकि उनके पंप का भार उनकी उपस्थिति में किया जाये और उनकी शंकाओं का समाधान हो सके।
उल्लेखनीय नरसिंहपुर जिला प्रदेश में कृषि बाहुल्यतम क्षेत्र में से एक है। जिले की मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है। अत: जिले में स्थित कृषक उपभोक्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की फसलें जैसे गन्ना, धान, मसूर, चना, गेहूं, मूंग, सोयाबीन आदि के माध्यम से भरपूर उत्पादन किया जाता है। जिले में खेतों में नलकूप या पंपों के माध्यम से ही सिंचाई की जाती है। अत: विद्युत वितरण कंपनी को वर्ष के लगभग 10 से 11 माहों में विशेषकर रबी सीजन में कृषि पंपों की अबाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहता है।