कोरिया : तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 21 सितम्बर को आयोजित है, इसके पहले आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान ने तैयारियों के सम्बंध में एक अहम बैठक ली।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी ने दी कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान ने न्यायाधीशगण, बैंक अधिकारियों एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए गए।
बता दें आगामी 21 सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके तैयारी के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान ने बैंक, नगर पालिका, दूरभाष के अधिकारियों, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हांकित कर लोक अदालत के पूर्व, प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करने का निर्देश दिए ताकि समय पर पक्षकार को नोटिस प्रेषित की जा सके। उन्होंने अधिवक्तागण से राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, पारिवारिक मामले एवं क्लेम प्रकरण को लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किए जाने पर बल दिया।
21 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु नगरीय क्षेत्र में सफाई वाहनों में स्पीकर के माध्यम से एवं ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी करा कर लोगों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी एवं लोक अदालत के माध्यम से उनके न्यायालय में लंबित प्रकरणों को निराकृत करने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है।
इसी कड़ी में तालुका स्तर पर तालुका अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ सुश्री सुनिता साहू द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनेन्द्रगढ एवं तालुका चिरमिरी में तालुका अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार पात्रे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बैंक अधिकारी, नगर पालिका एवं क्लेम बीमा कॅम्पनी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर विमर्श किया गया।