Home घटना मोनेट के पॅावर प्लांट में एक दर्दनाक हादसा इंजीनियर की मौत—-

मोनेट के पॅावर प्लांट में एक दर्दनाक हादसा इंजीनियर की मौत—-

243
0

रायगढ़ स्थित मोनेट के पॅावर प्लांट में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मशीनों की सफाई के दौरान फ्लाई एश का पाइप फट गया। जिसके कारण इंजीनियर घायल हो गया। मगर उसे बचाया नहीं जा सका। जब शहर में इस बात की जानकारी फैली कि मोनेट के एक कर्मचारी की आज काम के दौरान हादसे की वजह से मौत हो गईं है।

तो फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों से संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया। हादसा दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे की बताया जा रहा है। दुर्घटना उस समय हुआ जब पावर प्लांट के एक पाइप जाम होने की वजह से मरम्मत किया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि पावर प्लांट से निकलने वाला गर्म राख का पाइप कहीं से जाम हो गया था, जिसे ठीक करने सीनियर इंजीनियर रामचन्द्र साह पाइप को खोल कर चेक कर रहे थे। इसी दौरान गर्म राख तेजी से बाहर निकली। बताया जा रहा है कि इससे सीनियर इंजीनियर चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिंदल फोर्टिज में इलाज के दौरान शाम करीब साढ़े 4 बजे उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में मोनेट प्रबंधन ने हमारे संवाददाता को बताया कि मृतक के परिजनों को इस घटना की इत्तला दे दी गई है। मोनेट इस्पात अपना पवर ‘लांट शुरू करने की तैयारी में है और इसी संबंध में मशीनों की साफ सफाई हो रही थी। फ्लाई एश की पाइप में फ्लाई अेश जमा हुए था, वैक्यूम मिलने पर फोर्स के साथ वह बाहर आ गया और उसके पेट के अंदरूनी भाग को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि मृतक के परिजनों को तत्कालीक सहायता के रूप में राशि दी जाएगी। जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा कंपनी की ओर से जमा की गई राशि के आधार पर मृतक के परिजनों को लगभग 40 लाख रूपए का भुगतान भी बीमा कंपनी की ओर से कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here