रायगढ़। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल पैर फिसलने के कारण चोटिल हो गए हैं। उनके पैर में गंभीर चोट आई है।। चिकित्सकों ने उनका उपचार करने के दौरान जांच की। जांच के दौरान चिकित्सकों ने मंत्री के पैर में फैक्चर बताते हुए प्लास्टर लगा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंत्री श्री पटेल रायगढ़ में जनता टेंट हाउस के संचलाक श्री वाधवा के यहां निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। होटल श्रेष्ठा में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान मंत्री का पैर फिसल गया। मंत्री उमेश पटेल अचानक अनियंत्रित होकर गिर गए।
ऐसे में उनके साथ मौजूद अधिकारियों और वहां खड़े लोगों ने उन्हें संभाला, मगर वे अस्पताल न जाते हुए एक शासकीय कार्यक्रम में पुसौर चले गए, यहां से वे लौट रहे थे। वापसी में अपने गृह ग्राम नन्देली गए थे। नन्देली में कुछ देर ठहरने के दौरान उनके पैर में सूजन आ गई थी।
जिस पर उन्होंने जिंदल अस्पताल में जांच करवाई। यहां मौजूद चिकित्सकों ने उनकी जांच की। जांच के दौरान उनके पैर में फैक्चर होने की जानकारी दी। चिकित्सकों ने मंत्री उमेश पटेल को पैर में प्लास्टर लगा दिया। इस घटना के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर ले जाया गया है ।
इस बात की जानकारी जैसे ही कार्यकर्ताओं की मिली वे मंत्री पटेल को देखने और उनका हाल जानने के लिए नन्देली हाउस पहुच गए। यहां कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। जानकारी के अनुसार जिले में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री उमेश पटेल को जाना था लेकिन उनके चोटिल होने के बाद राज्य से किसी अन्य मंत्री के आने की बात कही जा रही है। उच्च शिक्षामंत्री के कार्यक्रम में न पहुंचने के कारण शिक्षा विभाक के अधिकारियों में मायूसी है। तो दूसरी ओर इस बात की भी चर्चा है कि समारोह में आखिर किस मंत्री को बुलाया जाएगा।