Home सद्भावना विद्यालय परिसर की बाउंड्रीबाल के लिए दिये 10 लाख

विद्यालय परिसर की बाउंड्रीबाल के लिए दिये 10 लाख

138
0


नरसिंहपुर। शासकीय माध्यमिक शाला डुडवारा में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में बतौर मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा दिखाये गए रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि मानव-मानव में भेद नहीं होना चाहिए। सभी को संविधान द्वारा समान अवसर दिए गए हैं। जाति-पाति के नाम पर कोई भेदभाव न किया जाये और सभी लोगों में सद्भावना हो। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा वन मित्र साफ्टवेयर का उपयोग पूर्व वर्ष में निरस्त किये गये दावों को ऑनलाइन आवेदन करने की जनता से अपेक्षा की गई।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने डुडवारा में हायर सेकेण्डरी स्कूल खोले जाने की घोषणा तथा विद्यालय परिसर की बाउण्ड्रीबाल निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मीना शाह ने की। इस मौके पर श्रीमती शाह, प्रीतिराज प्रजापति, एड. चौ. जोगेन्द्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। प्रतिवेदन जिला संयोजक जेपी मिश्रा ने प्रस्तुत किया। उपरांत सामूहिक सहभोज किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिपं व ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here