केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद राव
करेली। जिला नरसिंहपुर एवं जिला होशंगाबाद में मेडिकल कॉलेज खोले जाने क्षेत्रीय जनों की बहुप्रतीक्षित मांग पर होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद उदय प्रताप सिंह ने इस संबंध में पुनः पहल प्रारंभ की है। गत दिवस देश की राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सांसद श्री राव ने उन्हें जनभावनाओं से अवगत कराते हुए तदाशय को लेकर ज्ञापन सौंपा है। सांसद श्री राव ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विन चौबे से मिलकर नरसिंहपुर और होशंगाबाद में एक मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति हेतु पुनः आग्रह किया। तत्संबंध में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा कर राज्य से भारत सरकार हेतु प्रस्ताव भेजा जाये इसके लिए बात करेंगे इस हेतु आश्वस्त किया है। जिससे केंद्र से भविष्य में स्वीकृति मिल सके।