मध्य प्रदेश. एक 17 साल की लड़की आत्महत्या के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई. पुलिस को खबर लगी तो वह उसे रोकने के लिए पहुंची. जैसे ही पुलिस ने लड़की को आत्महत्या से रोकने की कोशिश की, लड़की ने नीचे छलांग लगा दी. यह दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी की है.
मंगलवार दोपहर में साक्षी तिवारी नाम की एक 17 साल की लड़की ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह छात्रा सेंट बेनिडिक्ट स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ती थी. हालांकि छात्रा को मनाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उसे मनाया भी लेकिन लड़की ने धमकी दी कि यदि टंकी पर चढ़े तो मैं कूद जाऊंगी. लेकिन पुलिस नहीं मानी तो लड़की ने टंकी से छलांग लगा दी. लड़की को तत्काल पुलिस अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
फिजिकल थाना की टीआई अनिता मिश्रा का कहना है कि लड़की को मनाने की कोशिश की लेकिन उसने कहा टंकी के ऊपर चढ़े तो मैं कूद जाऊंगी.
उसे बचाने के लिए जाली का भी इंतजाम कर लिया था बावजूद वह कूद गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने आगे कहा कि लड़की के परिजन भी अभी शोक में हैं, इसलिए उनसे बाद में बात करेंगे. अभी आत्महत्या का कारण अज्ञात है.