📰🖊🖊नरसिंहपुर वशिष्ठ टाइम्स समाचार खबर भी खबरदार भी📰🖊🖊
✍✍M.p.तेंदूखेड़ा के शासकीय कन्या उच्चतर विधालय में छात्राओं का भविष्य के साथ किया जा रहा खिलावाड़ 1 तेंदूखेड़ा के शासकीय कन्या उच्चतर विधालय में शिक्षण सत्र के तीन माह बीतने के बाद भी संस्कृत सामाजिक विज्ञान और गणित जैसे महत्व पूर्ण विषय के अध्ययन से विधालय की छात्राएँ वंचित है इस विधालय में अभी तक इन विषयों के शिक्षक नही आ पाए । 2 विधालय में इन विषयों के शिक्षक नही है और ना अध्ययन हुआ छात्राओं की बिना अध्ययन के ली त्रैमासिक परीक्षा छात्राओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ भविष्य किया जा रहा अंधकारमय 3 तेंदूखेड़ा शिक्षा का मुख्य केन्द्र बिन्दु होने के कारण यहाँ प्रतिदिन अनेक ग्रामीण क्षेत्रों से छात्राएँ अध्ययन के लिए आती है विधालय में 500 से 600 के लगभग प्रतिदिन अध्ययन के लिए आती है. 4 विधालय के प्राचार्य जबलपुर से आवागमन करते है जो विधालय कम आते. है एवं विधालय में अनिमिताए होती रहती है विधालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है पूर्व में भी विधालय की शिकायते हो चुकी है. 5 विधालय की व्यवस्थाओं में सुधार न होना एवं लगातार अनिमिताए होना एवं तेंदूखेड़ा में समस्त प्रशासनिक अधिकारी होने के बाद विधालय में लापवाही पूर्ण शैक्षणिक कार्य होना कही न कही विधालय की और शिक्षा विभाग की मिलीभगत का परिणाम हो सकता है जो शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है
📰वशिष्ठ टाइम्स समाचार नरसिंहपुर📰