Home साहित्य योगदान सेवा समिति द्वारा केरल बाढ़ पीड़ितों को भेजी सहायता।*

योगदान सेवा समिति द्वारा केरल बाढ़ पीड़ितों को भेजी सहायता।*

284
0

वशिष्ठ टाइम्स न्यूज़

📰M.p.नरसिंहपुर📰
✍✍योगदान सेवा समिति द्वारा केरल बाढ़ पीड़ितों को भेजी सहायता।*

*इमझिरा::-* क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए कृत-संकल्पित नगर की समाजसेवी संस्था “योगदान सेवा समिति” द्वारा विगत 3 वर्षों से संपूर्ण तेंदूखेड़ा तहसील क्षेत्र एवं उसके आसपास के जिलों की सीमावर्ती ग्रामों में निशुल्क वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। जो निश्चित ही प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। विगत दिवस ग्राम इमझिरा मैं एक गरीब व्यक्ति द्वारा जो पंचर की दुकान चलाकर अपनी आजीविका चलाने बाले ओमकार जाटव ने 3 साल पहले चार बरगद के पेड़ लगाकर उनका संपूर्ण रखरखाव करने की जवाबदारी लेकर पर्यावरण के प्रति अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। विगत दिनों योगदान सेवा समिति की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के साथ-साथ समिति के जन सहयोग से केरल बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹5000 की राशि भेजी गई है । जिसमें किसी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दी है । तो कही नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी जेब खर्च से, योगदान सेवा समिति के इन कार्यों की चहुँओर प्रशंसा हो रही है।
✍✍शिवांक साहू पत्रकार वशिष्ठ टाइम्स समाचार नरसिंहपुर📰📰

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here