M.p..दमोह जिला के
तेंदुखडा तहसील *राष्ट्रीय पोषण आहार माह*
🎗 *वशिष्ठ टाइम्स समाचार🎗
*पोषण माह के अंतर्गत बाल चौपाल और आकर्षक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन……..*
—————————————-
नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में आज दिनांक 25 सितम्बर 2018 को तेन्दूखेड़ा के वार्ड क्र.12 (1) में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्र.157 में राष्ट्रीय पोषण आहार माह के अन्तर्गत बाल चौपाल एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महिलाओ को उनके स्वास्थ्य की बेहतरी एवं बच्चों के कुपोषण से बचाव के उपाय एवं महिलाओ को एनीमिया एवं दैनिक जीवन में खान-पान की आदतो से जुडी हुई जानकारी दी गई।
सहा.परियोजना अधिकारी संजीव जैन ने महिलाओ को पोषण आहार का महत्व बतलाते हुये,गर्भवती महिलाओ को खान-पान पर विशेष ध्यान रखने,किशोरी बालिकाओ को पोषण आहार और आयरन की गोली का सेवन करने के साथ ही स्वास्थ्य व साफ़-सफाई की आवश्यकता का महत्व बतलाया।
राखी चौरसिया ने एनीमिया रोग के लक्षण और रोकथाम के विषय पर महिलाओ को जागरूक किया और बच्चों के आहार में पौष्टिक भोजन(दालें,चना,गुड़ इत्यादि) को शामिल किया जाना जरूरी हैं,जिससे बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो और वो कुपोषण से दूर रहें।
कार्यक्रम को संचालित करते हुये शुभम जैन एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ता धर्माबाई ने सभी के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महिलाओ को पोषण आहार के विषय में व स्वास्थ्य के प्रति सजगता से हमारे शरीर को होने वाले लाभों से परिचित करवाया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजीव जैन(सहा.परियोजना अधिकारी),कु.राखी चौरसिया(ब्लॉक समन्यवयक अधि.आई.सी.डी.एस.),आनन्द पटैल(पर्यवेक्षक),धर्माबाई पांडे(आंगनबाड़ी कार्य.),सुनीता गौतम(सहायिका),श्रीमति रश्मि साहू(सामाजिक कार्यकर्ता),श्रीमति सीमा जैन(पूर्व पार्षद),प्रशांत पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाये एवं बच्चों की उपस्थिति रहीं।