Home देश अब सस्ते हो सकते हैं आईफोन और स्मार्टवॉच जैसे गैजेट्स…

अब सस्ते हो सकते हैं आईफोन और स्मार्टवॉच जैसे गैजेट्स…

176
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं। पीएम मोदी अमेरिका में 21 से 27 सितंबर तक रहेंगे। इस दौरान वो रविवार को ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी के इस दौरे में भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापारिक समझौता हो सकता है, जिससे भारत में बिकने वाले आईफोन और स्मार्टवॉच जैसे गैजेट सस्ते हो सकते हैं। अपने 6 दिन के अमेरिकी दौरे में मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास और न्यूयॉर्क शहरों की यात्रा करेंगे।

बताया जा रहा है कि इस मौके पर पीएम मोदी अमेरिका के कई नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। साथ ही दोनों देशों के बीच पिछले काफी समय से लंबित व्यापारिक मसलों को सुलझाने के लिए अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here