प्रशासन पर सुरक्षा नही देने का आरोप, 2 घंटे में 12 प्रतिशत मतदान
दंतेवाड़ा। बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी अब तक अपना वोट नहीं डाल पाई है। ओजस्वी मंडावी को दंतेवाड़ा के गदापाल में वोट डालना है, लेकिन उन्होने अभी तक वोट नही डाला है। कारण यह है कि ओजस्वी मंडावी को नक्सल भय और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है। वहीं उन्होने प्रशासन पर सुरक्षा नहीं देने के आरोप भी लगाया है।
बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। गदापाल नक्सल प्रभावित एरिया है, इसलिए प्रशासन सुरक्षा के तममा एहतियात बरत रहा है। बता दें कि ओजस्वी मंडावी के पति भीमा मंडावी को नक्सल हमले में मार दिया गया था। जिसके कारण रिक्त हुई इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
वहीं शुरूआती दो घंटे में 12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है, कई बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे हुए हैं।