छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कुछ क्षेत्रों में रविवार को अच्छी बारिश हुई, सोमवार को भी चक्रवात यहां बारिश करवाएगा। पूर्वानुमान है कि मध्य छत्तीसगढ़ जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर शामिल हैं, इनके आसमान पर बादलों का डेरा होगा। हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। गुजरात के समुद्र तट में एक साइक्लोन बन रहा है, जिसका व्यापक असर गुजरात-राजस्थान में दिखने लगा है। यहां अच्छी बारिश हो रही है। इस साइक्लोन का बहुत ज्यादा प्रभाव ओमान पर पड़ने वाला है। देश के कुछ राज्यों में इसके चलते बारिश हो सकती है।
बहरहाल रायपुर में अच्छी खासी उमस बनी हुई है। धूप-छांव-बादलों के बीच जमकर पसीना निकल रहा है। आद्रता 79 फीसद तक जा पहुंची है। उमस ने बेचैनी बढ़ा दी है। दिन तो दिन, रात में भी पंखे काम नहीं कर रहे हैं। हालांकि इस पूरे सीजन में एसी और कूलर चलते रहे हैं। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक अभी कोई बड़ा सिस्टम नहीं है।
बीजापुर में 2200 मिमी बारिश- आंकड़ों के मुताबिक बीजापुर इस सीजन में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला रहा है,जहां लगातार बारिश जारी है। यहां 2200 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 71 फीसद ज्यादा है। इस सीजन में शायद ही कोई दिन रहा हो, जब यहां बारिश न हुई हो। इसके साथ ही दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा में भी अच्छी बारिश दर्ज हुई है।
जिले- तापमान- बारिश के आंकड़े
रायपुर- 33.8- 0.0
बिलासपुर- 33.2- 0.0
पेंड्रा- 30.0- 7.0
अंबिकापुर- 30.0- 0.4
जगदलपुर- 32.1- 0.8
दुर्ग- 34.2- 0.0
राजनांदगांव- 33.0- 0.0
(आंकड़े मिमी में)
पूर्वानुमान- पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी व उत्तरीय आंध्रप्रदेश के तटीय भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जो माध्य समुद्री तल से 7.6 किमी तक विस्तारित है। ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की और झुका हुआ है। एक अन्य चक्रवाती घेरा दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश में समुद्र तल से 0.9 किमी तक है।