बेमेतरा। गणेश विसर्जन के दौरान शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में पानी के तेज बहाव में बह जाने से बुजुर्ग मां की मौत हो गई। वहीं बेटी गंभीर है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है। घटना गुरुवार को शाम छह बजे की है। प्रशासन ने गणेश विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में कुंड बनाया है।
शहर के वार्ड-10 निवासी माधवी तिवारी (65) पति मनहरण तिवारी बेटी नमृता तिवारी (27) के साथ स्कूटी पर सवार होकर गणेश विसर्जन के लिए अमोरा घाट पहुंची थी। घाट पर पहले उन्होंने प्रतिमा की पूजा-अर्चना की।
इसके बाद उसे विसर्जित करने के लिए नदी में उतर रहे थे, कि इसी अचानक नदी के किनारे की गीली और चिकनी मिट्टी में दोनों का पैर फिसल गया और वे नदी में बहने लगीं। घाट पर मौजूद पुलिसकर्मी और बस के ड्राइवर उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए।
काफी मशक्कत के बाद दोनों को नदी के बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जा गया, जहां डॉक्टरों ने माधवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं नमृता की हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर किया गया है।