मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना—
रायपुर। स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में मेघावी छात्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। साल 2017 की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश में मेरिट सूची में नाम दर्ज कराने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार, लैपटॉप और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्रों को सम्मान स्वरूप दी जाने वाली एक लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर इस वर्ष सवा लाख रुपये किया गया है।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना प्रतिभा सम्मान समारोह में दीप प्रज्वलित कर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर स्कूल शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी ने सभी का अभिवादन किया। उन्होंने बताया कि 167 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जा रहा है।
एक लाख की जगह इस वर्ष सवा लाख रुपये पुरुस्कार स्वरूप दिया जा रहा है, जो मुख्यमंत्री की पहल है। दिल्ली प्रवास पर होने के कारण सीएम आयोजन में मौजूद नहीं रहे। उनका वीडियो रिकार्डेड संदेश छात्रों को दिखाया गया जिसमें उन्होंने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
किसान की बेटी को मिला गोल्ड मैडल
साल 2017 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में धमतरी के चेतन अग्रवाल ने 589 अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया था। इस वर्ष की परीक्षा में मस्तूरी की रहने वाली विनीता ने दूसरा स्थान हासिल किया था। दोनों को सवा लाख का पुरुस्कार मिला। विनीता के पिता पेशे से किसान हैं और विनीता वर्तमान में नीट की तैयारी कर रही हैं। वहीं चेतन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बेसिक सांइस सेंटर में पढ़ाई कर रहे हैं। वे साइंटिस्ट बनना चाहते हैं। समारोह में कुछ छात्र मौके पर नहीं पहुंच पाए तो उनके पालकों ने उनके स्थान पर पुरस्कार ग्रहण किया
पिता नहीं होने के बावजूद मां ने अपने बेटे को पढ़ाया और दिव्यांग श्रेणी में सर्वाधिक अंक लाए मां पार्वती ध्रुव का कहना है मिले पैसे से बच्चे को आगे की पढ़ाई कराएंगे सागर का 12वीं में 70% बना है। सागर भिलाई तीन का रहने वाला है। अभी डिप्लोमा ऑफ कंप्यूटर का कोर्स कर रहा है।