रायपुर। केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार मंदी रोकने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
सरकार खेती को उन्नत बनाने पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार ने स्वामिनाथन कमेटी के सुझाव पर अमल किया है। सरकार का प्रयास है कि कृषि की आय को दोगुना किया जाए। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि विश्व के 7 देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान दिया है।