जिला कोरिया। जिला कोरिया के समीप चर्चा काॅलरी के कांग्रेस के वरिष्ठ पद पर स्व. रामप्रवेश यादव जी, स्व. कोरिया कुमार के नजदीकी माने जाते हैं। जिन्होंने अपना पूरा जीवन काल कांग्रेस के लिए समर्पित कर दिया। उनके सुपुत्र भूपेंद्र यादव की संपादक से अभिजीत सिंह के मोबाइल द्वारा 5 मिनट 3 सेकण्ड तक बात की गई। उनके द्वारा जानकारी मिला कि कांग्रेस में चट्टोकार एवं दलालों को बड़-चड़ कर स्थान दिया जा रहा है। जिन्होने अपने बूथ से नगर पालिका चुनाव में अपनी सहभागिता दिखाई। मुख्तार अहमद एवं योगेश शुक्ला नगर पालिका के चुनाव में प्रभारी रहे। और बैकुण्ठपुर विधानसभा में भी अच्छे वोटों से जिताने का योगदान दिया गया। विधायिका का फोटो ना डालने पर बातें चर्चित हो रही हैं। भूपेंद्र यादव के द्वारा कहा गया कि कांग्रेस को असामाजिक तत्व व दलालों की जरूरत है। सच्चे व ईमानदार युवाओं को रखना कांग्रेस के लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। मुझे कांग्रेस के युवाओं द्वारा अपने चहेते लोगों के इशारे पर निशाना बनाया जा रहा है। इसलिए कांग्रेस मुझे पार्टी से निकालने के लिए पुरस्कृत कर रही है। जबसे आजादी मिली है तबसे लेकर आज तक चर्चा में कांग्रेस की जीत नहीं हुई थी। ये पहली बार ही इुई है। जिससे अध्यक्ष से लेकर उपाध्यक्ष तक कांग्रेसी हो गए हैं। जबकि ये पहले भातपा के पक्ष में थे। संजय राय, विक्रांत सिंह अंडरमैन एवं इनके चर्चा के अन्य सहभागियों का हमेशा से सहयोग रहता है। मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी ही रहूंगा। और यह मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है।