वशिष्ठ टाइम्स।।
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली ना रहने की समस्या आय दिन बनी रहती है। लगातार बिजली गुल होने के कारण लोग परेशान हो चुके हैं। विभाग के अधिकारी निद्रा में सोए हुए हैं। बिजली आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो पाने के कारण कई कार्यालयों, बैंकों, विद्यालयों, महाविद्यालयों व विभिन्न कार्यस्थलों के कार्य ठीक ढंग से नहीं हो पा रहे हैं। जिससे विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग घंटो बिजली आने का इंतजार करते रहते हैं। बिजली विभाग के बिना सूचना दिए बिजली पूरे-पूरे दिन बंद रहती है। जिससे कि जनता त्रस्त हो चुकी है। और बिजली विभाग के ऊपर कोई असर नहीं हो रहा है।
शहर को मिलने वाली बिजली की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों ही घटिया हैं। बैकुण्ठपुर की विधायिका ने इसका विरोध भी किया था। किंतु अभी तक कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। बिजली विभाग ने 4 दिन का समय दिया था कि 4 दिन के भीतर बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाएगी। लेकिन आज भी वही स्थिति बनी हुई है। जिसपर विधायिका का कोई असर नहीं हुआ है। बल्कि यह समस्या दिनों दिन और बढ़ती चली जा रही है। इस परेशानी के कारण नागरिक इतने विचलित हो चुके हैं कि बिजली विभाग की लापरवाही से सत्ता ही कोसते हैं।