Home विज्ञान मध्यप्रदेश में भारी बारिश……

मध्यप्रदेश में भारी बारिश……

235
0


मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में कई स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, दमोह और छतरपुर जिलों में कहीं.कहीं भारी और भारी से भारी बारिश हो सकती है।
द्रोणिका बाड़मेर, चितौड़गढ़, विदिशा, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। वहीं 4 अगस्त को बंगाल की खाड़ी पर एक और कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते अभी कुछ दिन और ऐसा ही मौसम रहने की आशंका है।

नर्मदा नदी खतरे के निशान से 12 फीट ऊपर बह रही है। सीहोर शहर में बाढ़ के हालात हैं और कई घरों में पानी घुस गया है। मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में 15 जून से 30 जुलाई तक 14 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा, 28 जिलों में सामान्य एवं 9 जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है।

अधिक वर्षा रतलाम में एवं सबसे कम सीधी जिले में दर्ज हुई है। राजधानी भोपाल में भी कल देर रात से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। भोपाल में मौसम में भी ठंडक घुल गई है। आज अलसुबह से जारी बारिश के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर भी इसका असर देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here