नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में नरसिंहपुर जिले के समस्त महाविद्यालयों को जोड़े जाने की खबरों के आने के बाद जिले की विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों ने इसका विरोध करना प्रारंभ कर दिया है।कल दिन भर सोशल मीडिया पर चले घटनाक्रम के बाद आज इस सिलसिले में छात्रों ने नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल से भेंट की और इस संबंध में चर्चा कर उन्हें ज्ञापन दिया।नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने छात्रों को बताया कि विधानसभा में प्रस्तुत इस प्रस्ताव पर उनके द्वारा आपत्ति लगाई गई है।उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर नरसिंहपुर जिले को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से अलग करके छिंदवाडा विश्वविद्यालय में नहीं जोड़ा जाएगा। यदि ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो वे छात्रों के साथ ह