Home विज्ञान खेती को लाभप्रद बनाने के लिए किसानों को इंटिग्रेटिड फार्मिंग /एकीकृत कृषि...

खेती को लाभप्रद बनाने के लिए किसानों को इंटिग्रेटिड फार्मिंग /एकीकृत कृषि के लिए प्रेरित करना

237
0

शिवांक साहू।।
नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अधिकारियों की बैठक लेकर कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं उद्यानिकी विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्नी हुई। कलेक्टर ने खरीफ फसलों की वोवनी, उर्वरक की उपलब्धता, इंटिग्रेटिड फार्मिंग, उद्यानिकी फसलों, नवीन गौशालाओं की स्थिति, रेशम उत्पादन आदि से संबंधित कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।

 बैठक में उप संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरसी पटले, सहायक संचालक उद्यानिकी डॉण् नेहा पटैल, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी डॉण् आरएन पटैल, सहायक संचालक गन्ना, डॉण् अभिषेक दुबे, सहायक संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. प्रवीण पटैल, जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश टांडेकर, उपायुक्तड सहकारिता, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसएडीओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि ने खरीफ 2019 की फसलों के क्षेत्राच्छादन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में एक लाख 91 हजार हेक्टर खरीफ फसलों के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक एक लाख 41 हजार हेक्टर में खरीफ फसलों की वोवनी हो चुकी है। जिले में करीब 74 प्रतिशत खरीफ फसलों की वोवनी हो चुकी है। कलेक्टर ने धान व अन्य खरीफ फसलों की वोवनी और उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि कोई दिक्करत हो, तो बतायें। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में 53 हजार हेक्टर धान के लक्ष्य के विरूद्ध 36 हजार हेक्टर से अधिक में धान की वोवनी हो चुकी है। जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है, शीघ्र ही यूरिया का एक रैंक और आ जायेगा। जिले में भंडारित 10 हजार 109 मीण् टन यूरिया में से 8 हजार 123 मी टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है।

 बैठक में कलेक्टर ने अन्नटपूर्णा योजना, सूरजधारा योजना, मुख्यमंत्री खेत तीर्थ दर्शन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहनध् तिलहन, आदान गुण नियंत्रण आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आदान गुण नियंत्रण के लिए निरीक्षण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्ताियुक्त  बीज, उर्वरक, कीटनाशक व पौध संरक्षण दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिये। मुख्यमंत्री खेत तीर्थ दर्शन योजना का अधिकाधिक लाभ पात्र किसानों को मिले। कलेक्टर ने इंटिग्रेटिड फार्मिंग की प्रगति की विकासखंडवार जानकारी ली। श्री सक्सेना ने कहा कि खेती को लाभप्रद बनाने के लिए किसानों को इंटिग्रेटिड फार्मिंग एकीकृत कृषि के लिए प्रेरित करें। इसका प्रभावी क्रियान्वयन कृषि, वन, उद्यानिकी, मछली पालन, पशु पालन आदि विभाग मिलकर करें।

 सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सहकारी समितियोंध् पैक्सध् सोसायटी के अमले की ट्रेनिंग के लिए कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुणवत्ताकयुक्तल ट्रेनिंग दी जाये, जिससे बेहतर तरीके से कार्य हो। उन्होंने समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदे गये गेहूं, चना, उड़द, मूंग आदि के लंबित भुगतान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लंबित भुगतान के मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। श्री सक्सेना ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के तेजी से निराकरण पर जोर दिया।

 कलेक्टर ने उद्यानिकी, पशुपालन एवं रेशम विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिला मुख्यालय पर उद्यानिकी विभाग की नर्सरी के कुछ क्षेत्र को अच्छे बगीचे के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। श्री सक्सेना ने कहा कि जिले में रेशम उत्पादन की अच्छी संभावना है। रेशम विभाग मनरेगा के कन्वर्जेंस से जिले में रेशम उत्पादन की गतिविधियों में और प्रगति लायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here