Home जुर्म मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत धोके का शिकार हुए नवयुगल जोड़ें …..वही...

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत धोके का शिकार हुए नवयुगल जोड़ें …..वही शादीशुदा जोड़ो का भी फ़र्ज़ी तरीके से हो रहा पंजीयन

185
0

🏻नरसिंहपुर के गोटेगांव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कई पंजीकृत जोड़े छलावे का शिकार हो गए है दरसल ग्राम सचिव और सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शादी करने वाले युवक युवतियों के समस्त दस्तावेज लेकर नियम प्रकिया पूर्ण होने के बाद उन्हें गोटेगांव की बगासपुर में और फिर आज इमालिया में सामूहिक विवाह के लिए बुलाया गया जहां एक साथ कई जोड़े परिजनों के साथ दूल्हा दुल्हन के परिवेश में गाजे बाजे के साथ इमालिया पहुंचे पर न वहाँ कोई आयोजन स्थल और न कोई अधिकारी मौजूद मिले तो खुद को ठगा महसूस कर उन्होंने गोटेगांव एसडीएम कार्यालय पहुंचे और खुद के साथ धोखा होने की बात कही खुद एसडीएम और जनपद के अधिकारी बताते है कई शादीशुदा जोड़ो का भी पंजीयन किया गया और कई अविवाहितों जोड़ो का जबकि शासन द्वारा आज सामूहिक विवाह का आयोजन कहि नही किया जा रहा है और लगता है कि इनके साथ धोखाधड़ी की गई है अतः पीड़ितों को थाने में शिकायत करने की सलाह दी गई जिससे दोषियों पर कार्यवाही की जा सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here