वशिष्ठ टाइम्स।।रवि शर्मा।
जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र देवगढ़ के कर्मचारी इन दिनों खुद ही तमाम निर्माण सामग्री में अपना बिल लगा कर शासन को लाखों रुपए की चपत लगा रहे है जानकारी के अनुसार अभी हाल फिलहाल में ही परिक्षेत्र के अंतर्गत बीट उत्तर कचोहर में पिछले साल ही खुदे तालाब का गहरीकरण करने के नाम पर वन समिति कचोहर के खाते से लगभग तीन लाख रुपए निकाल लिए जबकि समिति अध्यक्ष और सदस्यों को इसका पता ही नहीं है, इसी तरह कई कार्यों में कन्हैया ट्रेडर्स जो कि विभाग के ही दैनिक वेतन भोगी का है और जो कि लिखा पढ़ी का काम देखता है का बिल लगा कर इसी तरह और भी समितियों से राशि निकाल ली गई।सूत्रों के हवाले से खबर है कि जब इसका पता आला अधिकारियों को चला तो समितियों से राशि आहरण पर रोक लगा दी गई। विभाग की मेहरबानी से महोदय ने नई नई कार भी ली है इसके लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं।