सिंचाई विभाग में यूं तो कई बार सिर्फ कागजों में काम दर्शा कर बड़े पैमाने पर शासन द्वारा किसानों की उन्नति के लिए जारी की गई राशि का बंदरबांट किया जाता है। लेकिन अब आलम यह है कि भ्रष्ट अधिकारियों को अब यह भी डर नहीं है कि अगर जांच हो गई तो रिकार्ड में ही फंस सकते हैं तभी तो एक ही काम की राशि तीन-तीन बार अलग-अलग फर्मों के नाम जारी कर दी गई।
ऑनलाइन जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम मेंड्रा में हसदो नदी का उदगम स्थल एवं सीढ़ी निर्माण कार्य के नाम पर वित्तीय वर्ष 2016,2017,2018 में अलग-अलग फर्मों के नाम पर राशि आहरण किया गया पर प्रशासन को या तो भनक नहीं है या फिर जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर चैन की नींद सो रहे हैं।