Home प्रशासन ग्राम पंचायत सोनहत में शौचालय निर्माण में भारी घपलाएसूचना के अधिकार के...

ग्राम पंचायत सोनहत में शौचालय निर्माण में भारी घपलाएसूचना के अधिकार के तहत भी मिली आधी अधूरी जानकारी….

कोरिया जिले के समीप विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत में यूँ तो भ्रष्टाचार के एक से एक मामले हैं ताजा मामला शौचालय निर्माण का है जिसमें पंचायत के पंचो व रोज़गार सहायक के द्वारा कई लोगों का शौचालय सिर्फ कागजों में बना कर राशि का गबन कर लिया गया और चूंकि रिकार्ड भी मेंटेन रखना है तो कुछ लोगों का समूह में कुछ लोगों का सिर्फ निजी शौचालय निर्माण लिख कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जाता रहाए और तो और अधिकारियों को भी इनका पूरा संरक्षण हैए इसीलिए तो अब जब सूचना के अधिकार के जारी शौचालय निर्माण की जानकारी माँगी जा रही है तो जवाब देते नहीं बन रहाए जानकारी के अनुसार पंचायत के द्वारा मनरेगा से साठ नग शौचालय का निर्माण दस दस के समूह में बनाया गया और जानकारी देते समय इनके पास सिर्फ 49 व्यक्ति का नाम है शेष 11 व्यक्ति का नाम पंचायत के पास नहीं है और राशि निकल चुकी हैए इसी तरह लगभग 20 से 25 व्यक्ति का शौचालय सिर्फ निजी शौचालय निर्माण दिखा कर पैसे का बंदरबांट किया गया।और इस बारे में जब जनपद सीईओ को बताया गया तो उनके द्वारा इस संबंध मे कुछ भी करने में असमर्थता जताई गई और कहा गया कि जो जानकारी पंचायत के पास है आपको दी गयी है अब कुछ भी शेष नहीं है।
इसी तरह 14 वें वित्त मद से भी शौचालय निर्माण के नाम पर अच्छी खासी राशि का दुरुपयोग किया गया हैए अब देखना है प्रशासन के आला अधिकारी इस मामले पर कोई संज्ञान लेते हैं अथवा एक और भ्रष्टाचार की जांच ठंडे बस्ते में चली जायेगीए और भ्रस्टाचारियों के हौसले इसी तरह बुलंद रहेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here