कोरिया जिले के जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय का स्थानांतरण करवाया गया। कर्मचारी व लोगों ने बताया कि वह अत्यंत ही घुसखूर व भ्रष्टाचारी थे। वह बिना पैसे के किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं करते थे। जो कि लोगों का स्थानांतरण
जिला शिक्षा अधिकारी के भय और भ्रष्टाचार रूपी आतंकवाद से मुक्ति दिलाने के लिए दिनांक 06/07/2017 दिन शनिवार को स्थान जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष समय 12बजे धरना.प्रदर्शन रखा गया था। जिसमे छग शालेय शिक्षा कर्मीसंघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन बर्ग 03, नवीन शिक्षक सघ, लीपिक बर्ग कर्मचारी सघ, चतुर्थ वर्ष कर्मचारी संघ, कर्मचारी काग्रेस, अजाक्स कर्मचारी सघ, शिक्षक फेडरेशन, शिक्षक संघ एव छत्तीसगढ शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्षो द्वारा धरना.प्रदर्शन किया गया था।
जिसमें जिला आदिवासी अयुक्त को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिया। सभी शिक्षकों ने जो 6 लोगों का दुर्घटना ग्रस्त हो चुके थे उनको श्रद्वांजली व 10 मिनट का मौन धारण कर श्रद्वांजली दी जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले व उनके परिवार को सहनशक्तिी प्रदान करें।