कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर की सर्वश्रेष्ठ तहसीलदार ऋचा सिंह को प्रशासनिक सेवा संघ की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गयी है।
छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के निर्देशानुसार जिलों में नये कार्यकारणी का गठन करना था। जिसके अंतर्गत कोरिया जिले का भी कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसके उपरांत सभी के कार्य कौशलता के आधार पर पद दिये। जिसमें जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपथित थे। बैठक के दौरान बैकुण्ठपुर की सर्वश्रेष्ठ तहसीलदार ऋचा सिंह जी को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। तथा सचिंव मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार सुधीर खलखो, कोषाध्यक्ष सोनहत तहसीलदार टीआर देवांगन व उपाध्यक्ष नायब तहसीलदार पटना के उमेश कुशवाहा को नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता शशिभूषण सोनी नायब तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ को बनाया गया है व कार्यकारणी सदस्य के रूप में जनकपुर तहसीलदार मनमोहन प्रताप, खड़गवां तहसीलदार अशोक सिंह, नायब तहसीलदार अंकिता पटेल, विप्लव श्रीवास्तव, भीष्म पटेल को जगह दी। जिला संघ द्वारा राज्य कनिष्ठ प्रशासनिक संघ द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुशासित व इमानदारी से पालन करने की बात कही गयी है।