
गुरूवार को दोपहर में घड़ी चौक पर धरना-प्रदर्शन करने बैठे नपा उपाध्यक्ष और भाजपा के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचारी का आरोप लगाया। अशोक जायसवाल के साथ ही प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार को भी कहा। उन्होने कहा कि गहरीकरण में 5 फीट के बदले 3 फीट ही गहरी की गयी है और कार्य को अधूरा ही छोड़ दिया गया है। पूर्व अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सिर्फ परिवार व रिश्तेदारों को ही छोटे से लेकर बड़े कार्य दिये जा रहें है।
नगर पालिका अध्यक्ष का बयानः-
अशोक जायसवालके द्वारा बताया गया कि 2019 में दिसम्बर माह से चुनाव होने वाले है तो मेरे उपर जो आरोप लगाये गये है जिसमें जेल तालाब के लिए 40 लाख व राजा तलाब के लिए 30लाख रूपये ही आए हैं। जिसमें कि 40लाख का पुरा काम हो चुका है राजा तलाब में 30लाख बताया गया है जिसमें पुरा खर्च नहीं हुआ है जो कार्य अधूरे है उनके लिए बकाया है। मेरे उपर जितने में आरोप लगाये गये है उस सभी बेबुनियादी है मैं सभी जांच के लिए तैयार हुं। मेरे उपर झूठे आरोप लगाने वालों पर न्यायालय के दरवारे तक मुझे मजबूर होना पड़ेगा।