
बैकुण्ठपुर में गौ माता को लेकर लोगों के हृदय में कुछ ज्यादा ही लगाव सा हो गया है परन्तु गरीबों को लेकर आज भी घृणा की नजर से देखा जा रहा है।
हमारे भारत में यह परम्परा सी बन गयी है कि खाने की वस्तुओं को कुड़े मे फेंक देंगें परन्तु किसी गरीबों को नहीं देंगें। भारत में धर्म को लेकर गौ रक्षा वाहनियां चलायी जाती है जिसमें गायों को अपने घर की पहली रोटी व अनेक प्रकार के पकवान देने की बात कही जाती है।