
इसकी शिकायत लगातार शासन को दी जा रही है कई बार पेपर में भी दी गयी है परन्तु प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
जिसमें तहसील के चपरासी तक सम्लित है जो कि दिये जाने वाले नोटिकों का दबाने में लगे रहते हैं।
जब चपरासी तक शासकीय जमीन पर मकान बना सकते है तो आम जनता को क्यों रोका जाता है नियम सभी के लिए एक समान है। आम जनता वार्ड न0 11 के शासकीय जमीन के कब्जे को नजर अंदाज क्यों किया जा रहा है। तहसीलदार महोदया से वार्ड न. 11 की आम जनता से निवेदन है कि अवैध कब्जे को हटा कर उन्हे रास्ता दें।