
माननीय भूपेश बघेल जी ने अमरजीत भगत को पीसीसी बनाने में लगे है परन्तु टी.एस. सिंहदेव जी इस बात को लेकर सहमत नहीं हैं। आदिवासी कांग्रेस ने बुधवार को मुख्यमंत्री, मंत्रियों व विधायको के सम्मान मेें डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। अमरजीत भगत यह पार्टी रख कर असहमत नेताओं को मनाने की कोशिश की थी जिससे वह उनके नाम पर विरोध खत्म कर दें।
सरगुजा संभाग के अमरजीत भगत अपने क्षेत्र से 3 बार जीत हासिल की है जिसमें माननीय भूपेश बघेल, पुनिया व मोतीलाल बोरा की सहमती बतायी जा रही है। पूर्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद कोरिया जिले के एक व्यक्ति के द्वारा अमर जीत भगत जी को प्रदेश अध्यक्ष बनने का बधाई दिया जा चुका है। आज वह बात सच्चाई को दर्शाते हुए अमरजीत भगत को प्रदेश का अध्यक्ष के पद का ताजपोसी की पूरी-पूरी संभावना है।
नये प्रदेश अध्यक्ष, अमरजीत भगत जी छ.ग. में बहुत ही ऊर्जावान साबित होंगें।
मुख्यमंत्री जी शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिलकर पीसीसी अध्यक्ष पद के नियुक्ति को लेकर आखिरी बार चर्चा करेंगें। संभावना यह भी है कि हाईकमान उसी दिन प्रदेश अध्यक्ष का नाम घोषित का दें।