हमारे भारतवर्ष में हर 5 साल बाद लोकसभा व विधानसभा का चुनाव होता है, चुनाव यह हम सदियों से देखते आ रहे है कि आम जनता द्वारा विधायक व सांसद को चुना जाता है तथा सरकार द्वारा उन्हे दो सुरक्षा गार्ड दिये जाते है, जो कि फिजूल खर्च है।यह शासन का फिजुल खर्च देने पर रोक लगाना अति आवश्यक है इसी प्रकार विधायक व सांसद को 5 साल मानदेह राशि दी जाती है जिसमें 5 साल के बाद विधायक व सांसद नहीं बनता है तो उनको पेनशन देना भी गलत है जैसे 2004 से शासकीय कर्मचारियों को पेनशन बंद कर दिया है उसी प्रकार विधायक व सांसद को पेनशन देना प्रतिबंधित करना अति आवश्यक है जिससे हमारे भारत सरकार का करोड़ों रूपये बर्बाद होने से बचे, तथा वही पैसे को भारत के विकास में लगाया जा सके।