छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर हरिजन-आदिवासी एक्ट पर ध्यान दें कि लोग आपसी झगड़े को लेकर कुछ लोगों को पैसा देकर झूठा एस.टी. एस.सी. एक्ट में व्यापार बना रखा है। जिसमें निर्दोष लोग फसाये जा रहे हैं जिसमें एसटी एसी वालो को दोहरा फायदा हो रहा है जिसमें निर्दोष लोग को पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर व परिवाद के न्यायालय में केस करके लोगों को प्रताड़ित व परेशानी के गिरफ्त में घेरा जा रहा है। भारत सरकार झुठे मामले के प्रकरण पर आपसी रंजिश का एस.टी. एस.सी. को मोहरा बना कर अपना विवाद का लाभ ले रहे हैं। उनको सामान्य जाति के लोग भी गवाही देने को तैयार हो जाते है जिसमें 99ः एस.टी. एस.सी. एक्ट फर्जी बनाई जा रही है। सामान्य जनता की मांग है कि एस.टी. एस.सी. एक्ट हटाई जाये।