नरसिंहपुर, 15 अप्रैल 2025. संविधान निर्माता व भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में सीएम राइज विद्यालय सभागार करेली में विकासखंड स्तरीय व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर श्री गोविन्द जाटव, श्री विजय ठाकुर, विशिष्ट अतिथि श्री उदय ठाकुर, श्री रामभरोसे यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी, नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, परामर्शदाता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री गोविंद जाटव ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का मूल मंत्र शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। इस पर हम सभी को अनुशरण की आवश्यकता है। उन्होंने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए संविधान लिखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री विजय ठाकुर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने महिलाओं, दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों को शिक्षा, समानता, न्याय एवं स्वतंत्रता का अधिकार दिलवाया। उन्होंने आठ देशों के संविधान का अध्ययन कर किया और संविधान को भारत में सम्मलित किया। विशिष्ट अतिथि श्री उदय ठाकुर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती को प्रेरणा पर्व के रुप में मनाने की बात कही। उन्होंने राष्ट्र समाज के लिए किये गये संघर्षों व कानूनी अधिकारों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने हम सभी को लोकतंत्र का अधिकार दिया है।
जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद नरसिंहपुर श्री जयनारायण शर्मा कहा कि सारा देश व समाज बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का ऋणी है। उन्होंने सभी प्रकार के सुविधायुक्त अवसर के बाबजूद समाज के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उनका आंदोलन जाति-भेद मनाने वालों, छुआछूत का व्यवहार करने वालों और जात-पात को ही धर्म मानने वाले रूढ़िवादी विचारों के लोगों के खिलाफ था। उन्होंने सदैव समानता के मुद्दे पर अपनी बात रखीं। वे भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना विकासखंड समन्वयक श्रीमती माधवी पाठक ने की। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सभी को संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता श्री राजेश सराठे एवं आभार श्रीमती वंदना झारिया ने प्रकट किया।