नरसिंहपुर, 15 अप्रैल 2025. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वाधान में नवांकुर संस्था व सखी मिलन महिला मंडल करेली द्वारा जल संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर श्री जयनारायण शर्मा ने सभी को अभियान में शामिल होने, जल का सदुपयोग करने और लोगों को जल का महत्व बताने की शपथ दिलाई।
जल संगोष्ठी में श्री शर्मा ने लोगों को जल का महत्व बताने, जल का सदुपयोग करने और जल स्रोतों की साफ- सफाई कर उनका संरक्षण करने के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण व संवर्धन के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 30 जून तक यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के सफलता के लिए गांव- गांव में जाकर अधिक से अधिक जल दूतों का पंजीयन करवाया जाये। अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करके जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में कार्य किये जायें।
“जल गंगा संवर्धन अभियान”
जल संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से सालीचौका स्थित कुयें का हुआ गहरीकरण
जल संगोष्ठी के माध्यम से बताई जल की महत्वता
अभियान से जुड़ने का दिया संदेश
नरसिंहपुर, 15 अप्रैल 2025. जल गंगा संवर्धन अभियान 30 जून तक चलाया जा रहा है। इस दौरान जिले में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी- कर्मचारियों, मप्र जनअभियान नरसिंहपुर व उनकी संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं। जगह- जगह जल संगोष्ठी, प्रतियोगितायें, शपथ सहित दीवार लेखन आदि के कार्य किये जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों को जल का महत्व बताते हुए अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वाधान में सालीचौका नगर में जल संगोष्ठी आयोजित कर श्रमदान किया गया। सांईखेड़ा नगर स्थित पुराना कुंआ में श्रमदान कर गहरीकरण का कार्य किया गया। बरसात के जल को संचय करने के उद्देश्य से कुंयें की साफ- सफाई कर 2 फीट गहरीकरण का कार्य किया गया। इस कार्य में सेक्टर बसुरिया में नवांकुर संस्था हरदौल जन सेवा समिति बसुरिया, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भमका, जनशक्ति सेवा समिति उकास घाट एवं विवेकानंद वार्ड विकास प्रस्फुटन समिति सालीचौका के समन्वय से किया गया।
यहां आयोजित जल संगोष्ठी के दौरान श्रीमती नीरू राजपूत, श्री रामेश्वर वर्मा, श्री रामकृष्ण राजपूत ने जल संरक्षण व संवर्धन के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जल संरक्षण के लिए जन सहभागिता, जागरुकता, पौधरोण, जल स्त्रोतों की साफ- सफाई, जल संचय करने के उद्देश्य से खंती निर्माण, मेड़ व बोरी बंधान, खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहे, इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान श्री वीरेन्द्र वर्मा ने जल संरक्षण व संवर्धन की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विवेकानंद वार्ड विकास प्रस्फुटन समिति सालीचौका के अध्यक्ष श्री पुखराज राजपूत व सचिव श्री रीतेश मेहरा, नवांकुर संस्था हरदौल जन सेवा समिति के सचिव श्री रामेश्वर वर्मा, भमका की अध्यक्ष श्रीमती नीरू राजपूत, जनशक्ति संस्था के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण राजपूत, बाबईखुर्द के श्री अभिषेक पटेल, श्री गुलाब पटेल, नगर विकास समिति के वीरेन्द्र वर्मा, नवांकुर संस्थायें, प्रस्फुटन समितियों सहित नागरिक मौजूद थे।
“जल गंगा संवर्धन अभियान”
देवनगर पुराना में आयोजित हुई प्रतियोगितायें
जल संरक्षण व संवर्धन की दिलाई शपथ
नरसिंहपुर, 15 अप्रैल 2025. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वाधान में परिषद की सेक्टर बरहेटा की नवांकुर संस्था, वंदना आदर्श शिक्षा समिति द्वारा देवनगर पुराना के ललिता देवी आदर्श स्कूल में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में कक्षा 8 वीं की छात्रा अनुष्का चढ़ार ने प्रथम व छात्रा राजेश्वरी पटेल ने द्वितीय और कक्षा 7 वीं की छात्रा सुभी पटेल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस दौरान सभी ने जल संरक्षण व संवर्धन की शपथ भी ली।
इस अवसर पर स्कूल का स्टॉफ, विद्यार्थी, ब्लॉक समन्वयक श्री प्रतीक दुबे और अन्य मौजूद थे।
चयनित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक बढ़ी
नरसिंहपुर, 15 अप्रैल 2025. जिला स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर कक्षा 9 वीं में 240 सीटों पर चयनित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 तक की गई है। विद्यालय की शेष/ रिक्त शीटों पर प्रवेश प्रतीक्षा सूची से वरीयता क्रमानुसार 17 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया जावेगा। प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची, संबंधी दिशा- निर्देश तथा दस्तावेजों की जानकारी विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
उल्लेखनलीय है कि जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर कक्षा 9 वीं में प्रवेश चयन परीक्षा 2025- 26 का परीक्षा का परिणाम 25 मार्च 2025 को जारी किया जा चुका था। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर विद्यालय की संवर्गवार जिला मेरिट सूची पोर्टल पर एवं विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई थी। मेरिट सूची के आधार पर जिला स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर की 240 सीटों पर चयनित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल 2025 से प्रारंभ की गई है, जो 10 अप्रैल तक थी। प्रवेश पूर्ण न होने के कारण अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई की गई है।