कक्षा 8 वीं के परीक्षा परिणामों में जिला प्रदेश में शिखर पर
नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरक नेतृत्व के परिणामस्वरूप जिले के शिक्षा विभाग ने प्रादेशिक स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कक्षा 5वीं और 8वीं के वार्षिक परीक्षा परिणामों में नरसिंहपुर जिले का प्रदर्शन अव्वल रहा।
कक्षा 8वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान
शुक्रवार 28 मार्च को घोषित वार्षिक परीक्षा परिणामों के अनुसार, नरसिंहपुर जिले ने कक्षा 8वीं में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में जिले का परिणाम 98.63 प्रतिशत के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।
कक्षा 5वीं में प्रदेश में द्वितीय स्थान
इसी तरह कक्षा 5 वीं के परीक्षा परिणामों में भी जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रदेश में 98.67 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विशेष रूप से कक्षा 5वीं के “ए” प्लस और “ए” ग्रेड के आधार पर भी नरसिंहपुर जिले ने प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने इस सफलता का श्रेय जिले के शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों और अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा, “यह सफलता आपके कठिन परिश्रम, समर्पण और शिक्षण प्रक्रिया के प्रति आपके जुनून का प्रतिफल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने भी जिले के शिक्षा विभाग की इस विशिष्ट उपलब्धि की सराहना करते हुये इस सफलता के लिये जिले के सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की हैं।