94 हितग्राहियों के खातों में अंतरित हुई 2.23 करोड़ रुपये की सहायता राशि
नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण- संबल योजना की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर के 94 हितग्राहियों के बैंक खाते में 2 करोड़ 23 लाख रुपये की संबल योजना की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।
जिले की जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखा व सुना। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के स्थानीय एनआईकक्ष कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया व उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और हितग्राही मौजूद थे।