Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक...

नरसिंहपुर/MP : ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक तैयारियां करें- कलेक्टर…………….

14
0

कलेक्टर श्रीमती पटले की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक सम्पन्न

राजस्व अधिकारी लक्ष्य निर्धारित कर राजस्व वसूली और फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को पूरा करें

नरसिंहपुर, 10 मार्च 2025. कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में समय सीमा पत्रों और सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

      बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि समय सीमा के पत्रों का निराकरण तत्परता से किया जायें। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने फरवरी माह में प्राप्त हुई शिकायतों, निराकरण और लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। 9 मार्च की स्थिति में खाद्य, स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग डी कैटेगिरी में शामिल होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी ग्रेडिंग में सुधार लायें।

      कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरीय निकायों के सीएमओ और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आपसी समन्वय से एम- राशन मित्र की आईडी सेल्समैन के द्वारा एक्टिवेट करवालें और इनके वेरिफिकेशन का काम सचिव और वार्ड प्रभारी के माध्यम से करायें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए समय सीमा में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जावें। ऐसे स्थान जहाँ पर पानी की समस्या होती है, वहां पर विशेष तौर से मॉनिटरिंग हो और आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित हो। ईई पीएचई ने बताया कि कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07792- 230210 है।

      बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समस्त विभाग प्रमुख अपने विभाग से संबंधित शासन की कल्याणकारी योजनाओं के प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति समय सीमा में सुनिश्चित करें। सभी विभाग प्रमुख इन योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व विभाग के अंतर्गत राजस्व वसूली और फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को पूरा करने के लिए प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश बैठक में दिये। इसके लिए राजस्व विभाग के अधीनस्थ अमले के साथ मॉनीटरिंग कर इन कार्यों में प्रगति लायें।

      जिले में बोर्ड परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए बनाये गये फ्लाईंग स्क्वाड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण गंभीरता से करें। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को गंभीरता पूर्वक लेकर पूर्ण करें। आशा कार्यकर्ता घर- घर जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही जिले में 100 दिवसीय निक्षय अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य भी करें। उन्हें बतायें कि टीबी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यहां जाकर अपने स्वास्थ्य की जांच करायें।

जिले की आधार सेवा केन्द्र में वर्तमान में आधार मशीन चालू की जानकारी

      नागरिकों को आधार संबंधी अपडेट और नया आधार बनाने के लिए आधार सेवा केन्द्रों में वर्तमान में आधार मशीन चालू हो गई हैं। जिले की सांईखेड़ा बीआरसी जनपद पंचायत कार्यालय में दो, चांवरपाठा बीआरसी कार्यालय में दो, चीचली बीआरसी कार्यालय में एक, करेली बीआरसी कार्यालय में एक, नरसिंहपुर बीआरसी कार्यालय में एक आधार मशीन वर्तमान स्थिति में चालू हो गई हैं।

      बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम और संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here