Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत नकटी नाला में पुल व...

कोरिया/बैकुण्ठपुर : प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत नकटी नाला में पुल व रिटर्निंग वाल निर्माण के लिए ग्रामीणों की मांग ………………..

27
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत कदमनारा एवं झरनापारा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत पुलिया बनाया गया है जिसको लेकर सरपंच के द्वारा कोरिया कलेक्टर को शिकायत किया गया है कि, जिस पुलिया में रिटर्निंग वाल बनाने की मांग किया गया है उसमें ठेकेदार द्वारा रिटर्निंग वाल को बनाने के लिए इंकार किया जा रहा है। यहां तक कि, ग्रामीणों ने कहां है कि, रिटर्निंग वाल में निर्माण के लिए जमीन की कमी पड़ती है तो जमीन वाला भी जमीन देने को तैयार है। फिर भी ठेकेदार द्वारा आनाकानी किया जा रहा है।

ग्रामीणों के मुताबिक, यह मांग इसलिए की गई है ताकि ग्रामीणों को सुविधाजनक यातायात और संपर्क की सुविधा मिल सके। अब देखना यह है कि, कलेक्टर महोदया ग्रामीणों के मांगों को लेकर संज्ञान में लेंगी या ठेकेदार की फेवर में बात करेंगी ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here