Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : युवाओं को प्रशिक्षण देकर बनाए हुनरमंद – कलेक्टर………….

जशपुरनगर/CG : युवाओं को प्रशिक्षण देकर बनाए हुनरमंद – कलेक्टर………….

11
0
मार्केट में काम की डिमांड और भविष्य में रोजगार के अवसर को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश

जशपुरनगर 10 मार्च 25/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उघोग विभाग, कौशल विकास विभाग , अन्त्यावसाई विभाग की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ युवाओं को देने के निर्देश दिए हैं। स्वरोजगार से युवाओं को जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कहा है। लीड बैंक अधिकारी को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लाभ के बारे में बताने के लिए कहा और बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी शिविर में लोगों को अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए हैं। जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ देने के लिए पंचायत सचिव से जिनकी मृत्यु हो चुकी और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया ऐसे पात्र व्यक्तियों के परिजनों को बीमा योजना का लाभ देने के लिए कहा है। कौशल विकास योजना के तहत जिले के युवाओं को वर्तमान और भविष्य में प्रचलित विभिन्न ट्रेंड में प्रशिक्षण देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं की रूचि और मार्केट में डिमांड के अनुसार प्रशिक्षण देने के कार्ययोजना बनाए ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार से जोड़ा जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के, श्री हरि ओम द्विवेदी और संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here