जशपुरनगर 10 मार्च 25/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वन विभाग श्रम ,विभाग, और खनिज विभाग की समीक्षा बैठक ली और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को देने के निर्देश दिए । उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बहुत संख्या में मधुमक्खी के छत्ते पेड़ों और शासकीय भवनों में बने हैं। उनको हटाने के लिए 50 हाथी मित्रों का चयन करके प्रशिक्षण दिलाया जिला प्रशासन से उनके कीट भी उपलब्ध कराया जाएगा और मधुमक्खी हटाने के एक निश्चित राशि दी जाएगी ताकि अभियान चलाकर मधुमक्खी छत्ते हटाया जा सके। उन्होंने वन धन केंद्र, पौध रोपण, तेंदूपत्ता संग्रहण, आदि योजनाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर ने बैठक में श्रम विभाग की योजना की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लोगों का श्रम पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। और योजनाओं का लाभ देने के लिए कहां। पात्र हितग्राहियों को ई रिक्शा का भी लाभ देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 16 मार्च को दाल भात केन्द्र खोलने के सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कहा है। और जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में भी श्रम पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी और संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।