नरसिंहपुर : सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने प्राथमिक शाला बिजौरा व डुंगरिया का शनिवार को औचक निरीक्षण किया।
सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने यहां कक्षा पहली, दूसरी एवं तीसरी के बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने बच्चों से जोड़ना व घटाना के बारे में पूछा और अपने समक्ष करवाया। यहां मौजूद शिक्षक श्री ठाकुर को बच्चों को एफएलएन पर आधारित शिक्षण की गतिविधि कराने के निर्देश दिये। प्राथमिक शाला डुंगरिया में निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने शिक्षण संबंधी जानकारी शिक्षकों से ली।