Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसान पंजीयन 31...

नरसिंहपुर/MP : समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक, गेहूं खरीदी के लिए जिले में 67 पंजीयन केन्द्र निर्धारित…………….

5
0

नरसिंहपुर :  राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिले में रबी विपणन वर्ष 2025- 26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसान पंजीयन का कार्य 31 मार्च 2025 तक किया जायेगा। इसके लिए उत्पादित फसल गेहूं के पंजीयन का कार्य करने के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिले में 67 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।

      इस सिलसिले में नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत पंजीयन केन्द्र वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था लोकीपार, सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था डांगीढाना, सेवा सहकारी संस्था मुंगवानी- पठापिपरिया, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित नयागांव, सेवा सहकारी समिति बचई- करहैया और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित मुर्गाखेड़ा को पंजीयन स्थल बनाया गया है।

      करेली तहसील के अंतर्गत पंजीयन केन्द्र सहकारी विपणन संस्था मर्यादित करेली हेतु विपणन सहकारी समिति मर्यादित करेली को पंजीयन स्थल, पंजीयन केन्द्र वृहता सेवा सहकारी संस्था करेली, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कोदसा, सेवा सहकारी संस्था सुआतला, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित रामपिपरिया, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित केरपानी- सरसला, वृहता सेवा सहकारी संस्था आमगांवबड़ा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बारहा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बघुवार, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चांवरपाठा को पंजीयन स्थल और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सिमरिया करेली हेतु प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित सिमरिया- करेली को पंजीयन स्थल बनाया गया है।

      तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत पंजीयन केन्द्र वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था तेंदूखेड़ा, वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था डोभी, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बिलगुवा, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित काचरकोना, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बिलेहरा, सेवा सहकारी संस्था सूरवारी, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित इमलिया- कामती, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बरहेटा, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित मेख, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिमरीबडी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित उमरिया, सेवा सहकारी समिति लाठगांव, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बढ़ैयाखेड़ा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चांदनखेड़ा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित करकबेल, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिवनीबंधा, सेवा सहकारी समिति करेलीकलां और आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था श्रीनगर को पंजीयन स्थल बनाया गया है।

      गाडरवारा तहसील के अंतर्गत पंजीयन केन्द्र सहकारी विपणन संस्था मर्यादित खुलरी हेतु विपणन सहकारी समिति मर्यादित खुलरी को पंजीयन स्थल, पंजीयन केन्द्र सहकारी विपणन संस्था मर्यादित गाडरवारा हेतु विपणन सहकारी समिति मर्यादित गाडरवारा को पंजीयन स्थल, पंजीयन केन्द्र वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था गाडरवारा हेतु वृहताकार सेवा सहकारी संस्था गाडरवारा को पंजीयन स्थल, पंजीयन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था कामती, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया, सेवा सहकारी संस्था चीचली, सेवा सहकारी संस्था सीरेगांव, सेवा सहकारी संस्था बाबईकलां, सेवा सहकारी संस्था पचामा, वृहता सेवा सहकारी संस्था करपगांव को पंजीयन स्थान, पंजीयन केन्द्र सेवा सहकारी समिति मारेगांव हेतु सेवा सहकारी समिति मारेगांव केन्द्र क्रमांक एक को पंजीयन स्थान, पंजीयन केन्द्र प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित बोहानी, प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित चिर्रिया, सेवा सहकारी संस्था कोड़िया, सेवा सहकारी समिति सहावन, सेवा सहकारी समिति मर्यादित डुंगरिया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सूरना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित हर्रई- गाडरवारा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित शाहपुर- गाडरवारा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिल्हैटी और सेवा सहकारी समिति मर्यादित इमझिरी को पंजीयन स्थल बनाया गया है।

      सांईखेड़ा तहसील के अंतर्गत पंजीयन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था खुर्सीपार, सेवा सहकारी संस्था आड़ेगांव, सेवा सहकारी संस्था रमपुरा, सेवा सहकारी संस्था बनवारी, सेवा सहकारी संस्था तूमड़ा, सेवा सहकारी संस्था सासबहू, सेवा सहकारी संस्था नांदनेर, सेवा सहकारी समिति पीपरपानी और सेवा सहकारी समिति मर्यादित मडगुला को पंजीयन स्थल बनाया गया है।

      उक्त संस्थाएं गेहूं उपार्जन के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप किसान पंजीयन का कार्य करेंगी तथा किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर आवश्यक व्यवस्थाएं किया जाना सुनिश्चित करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here