Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : युवा संगम योजना के तहत तेंदूखेड़ा में आयोजित हुआ रोजगार/...

नरसिंहपुर/MP : युवा संगम योजना के तहत तेंदूखेड़ा में आयोजित हुआ रोजगार/ स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला…………..

10
0

जनप्रतिनिधियों ने 8 हितग्राहियों को वितरित किये 52 लाख रुपये के ऋण

161 आवेदकों का हुआ चयनऑफर लेटर किये प्रदान

नरसिंहपुर :  राज्य शासन के निर्देशानुसार युवा संगम योजनांतर्गत रोजगार/ स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में जिला प्रशासन नरसिंहपुर, उद्योग केन्द्र शासकीय आईटीआई तेंदूखेड़ा व नरसिंहपुर और जिला रोजगार कार्यालय नरसिंहपुर के समन्वय से आयोजित किया गया।

      कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनांतर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से लगभग 8 हितग्राहियेां को 52 लाख रुपये का ऋण वितरण कर स्वरोजगार के लिए लाभांवित किया। इसके अलावा लगभग 350 बेरोजगार युवक/ युवतियों ने विभिन्न कम्पनियों में रोजगार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। निजी क्षेत्र की 6 प्रतिष्ठित कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जिले के 161 आवेदकों का चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किये गये।

      इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा व उपाध्यक्ष श्री डालचंद पटेल, पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री पंकज पटेल, प्रभारी रोजगार अधिकारी सह प्राचार्य शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर श्री एसआर पाराशर, प्राचार्य शासकीय आईटीआई तेंदूखेड़ा श्री शैलेश कोल, संबंधित विभागों के अधिकारी- कर्मचारी, हितग्राही और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here